Baran News :- सांख्यिकी दिवस पर “75 ईयर्स ऑफ एनएसएस” थीम पर विशेष कार्यशाला आयोजित
प्रो. महालनोबिस की जयंती पर आंकड़ों की भूमिका पर चर्चा
प्रसिद्ध सांख्यिकीविद् प्रो. पी.सी. महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, बारां द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के एक निजी रेस्टोरेंट में किया गया, जिसमें सांख्यिकी विषय के विशेषज्ञों, विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस वर्ष कार्यशाला की थीम “75 ईयर्स ऑफ नेशनल सैंपल सर्वे (NSS)” रही, जिसमें कॉलेज के सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर सतीश मेहरा ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर सांख्यिकी के ऐतिहासिक विकास, इसके सामाजिक एवं आर्थिक महत्व, तथा नीति निर्माण में इसके योगदान पर विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में पूर्व सांख्यिकी अधिकारी, विभागीय कर्मचारीगण, तथा विभिन्न जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वक्ताओं ने सांख्यिकी की बदलती भूमिका, आधुनिक डेटा विश्लेषण तकनीकों तथा सरकारी योजनाओं में इसके उपयोग पर अपने विचार प्रकट किए।
कार्यशाला का उद्देश्य जनमानस को यह समझाना था कि सटीक आंकड़े एवं विश्लेषण, सुशासन और विकास की नींव हैं, और प्रो. महालनोबिस की दूरदृष्टि आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी स्वतंत्र भारत के शुरुआती वर्षों में थी।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सांख्यिकी विभाग द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक आयोजनों की निरंतरता का संकल्प व्यक्त किया गया।