शाहाबाद (बारां): शाहाबाद तहसील के पेनावदा गांव में बिजली के करंट लगने से चार वर्षीय मासूम आदिवासी बालिका की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि मासूम चित्रांशी सहरिया अपने घर पर खेल रही थी। खेलते समय मासूम बालिका को कुलर के स्टैंड से करंट लग गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। परिजन उसको केलवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हस्ती खेलती बालिका की जब यह खबर उसके परिजनों को मिली तो उनको बहुत बड़ा सदमा लगा। सदमे के कारण परिवार में से एक महिला बेहोश हो गई जिसे भी केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया।