Baran News – ल्हासी बांध की पाल पर गिरी कड़कती बिजली, 16 साल का मासूम नहीं बच सका

Ankit Nagar

ल्हासी बांध पर आकाशीय कहर: बिजली गिरने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल

छीपाबड़ौद (बारां):

लाम्बाखेड़ा गांव के पास स्थित ल्हासी बांध की पाल से शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने दो किशोरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 16 वर्षीय अर्जुन लोधा पुत्र जगन्नाथ लोधा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई 17 वर्षीय दिलखुश लोधा पुत्र श्रीलाल लोधा गंभीर रूप से झुलस गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर शाम को भैंसें चराने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और तेज बिजली गिरने से यह हादसा हो गया।

परिजन घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छीपाबड़ौद लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। घायल दिलखुश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय बारां रेफर किया गया है।

शव का पोस्टमार्टम मंगलवार के दिन किया जाएगा।

प्रशासन मौके पर पहुंचा, आर्थिक सहायता की मांग

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार त्रिलोक चंद्र शर्मा एवं एसआई मोहम्मद इस्लाम मौके पर पहुंचे और घायल के परिजनों से मुलाकात की।

पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल मीणा सहित परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

यह घटना न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए गहरे दुख का कारण बनी है।

Follow:
अंकित नागर न्यूज लेखन का कार्य करते है वह इस से पहले बहुत सी वेबसाईट पर न्यूज लेखन का कार्य कर चुके है। वर्तमान में वह Baransamachar.com से जुड़े हुए है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *