Baran News – अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जागरूकता की दौड़, युवाओं का शानदार उत्साह

Ankit Nagar

🚭 नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो: बारां में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत जागरूकता दौड़ का आयोजन

बारां (26 जून 2025):

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को बारां जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता के उद्देश्य से जॉगिंग मैराथन का आयोजन किया गया। यह दौड़ श्री राम स्टेडियम, बारां से शुरू हुई, जिसका नेतृत्व एडिशनल एसपी राजेश चौधरी ने किया।

 

इस मौके पर पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शुभम नागर, बारां रनर्स क्लब और औस संस्थान के सदस्य भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

 

दौड़ का उद्देश्य समाज में बढ़ते नशे के चलन के प्रति आमजन, विशेष रूप से युवाओं को जागरूक करना और उन्हें नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना रहा। प्रतिभागियों ने दौड़ के दौरान “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” जैसे प्रेरणादायक नारे लगाए और शहरवासियों को नशे के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया।

 

इस पहल के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि नशा न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है — और इसके विरुद्ध लड़ाई सामूहिक रूप से ही संभव है।

Follow:
अंकित नागर न्यूज लेखन का कार्य करते है वह इस से पहले बहुत सी वेबसाईट पर न्यूज लेखन का कार्य कर चुके है। वर्तमान में वह Baransamachar.com से जुड़े हुए है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *