Baran News – बीए भूगोल की परीक्षा आज से छबड़ा केंद्र पर आरंभ की जा रही है।

Rakesh Sen

Baran News – आज से शुरू होगी छबड़ा के अमरचंद राजकुमारी बरडिया जेन विश्व भारतीय पीजी कॉलेज में बीए द्वितीय और तृतीया वर्ष भूगोल की प्रतियोगिता परीक्षाए आज 26 तारीख से 29 जून तक होगी परीक्षाएं प्राचार्य डॉ आरसी मीणा ने बताया कि विद्यार्थियों को फीस रसीद से प्रवेश पत्र, भूगोल की प्रायोगिक फाइल काला पेन, मार्कर,पैमाना, पेंसिल और रबर साथ में ले जाना आवश्यक होगा सभी विद्यार्थियों निर्धारित समय पर कक्षा में पहुंचना अनिवार्य है परीक्षा से जुड़ी जानकारी नोटिस बोर्ड पर छाप दी जा चुकी है वहीं सत्र 2025 – 2026 के लिए बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया 4 जून से शुरू हो चुकी है प्रवेश पूरी तरह ऑफलाइन रहेगी इच्छुक विद्यार्थी आज सुबह 11 बजे से 2 बजे तक कॉलेज कार्यालय में पहुंचे और प्रवेश फार्म कर सकते है

Follow:
राकेश सेन एक बहुत ही अच्छे न्यूज लेखक है वह बहुत समय से न्यूज लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है। राकेश अभी Baransamachar.com के लिए कार्य करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *