Baran News :- बारां की जलदाय व्यवस्था चरमराई: बारिश, बिजली और लापरवाही बनी बाधा

Baran News :– में जल संकट गहराया: 24 घंटे में केवल 15 मिनट मिल रहा पानी, अव्यवस्थाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

बारां कस्बे में पेयजल आपूर्ति की स्थिति इन दिनों गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। जलदाय विभाग ने चार दिन की मेहनत के बाद पानी की गुणवत्ता में कुछ सुधार तो जरूर किया है, लेकिन उत्पादन अब भी आवश्यकता से काफी कम है। शहरवासियों को 24 घंटे में महज 15 से 20 मिनट ही पानी मिल पा रहा है, और बिजली आपूर्ति में अनियमितता के चलते यह समय और भी घट जाता है।

पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए नगर परिषद की ट्यूबवेल पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बीते सप्ताह तेज बारिश के कारण पार्वती नदी का पानी गाद और मिट्टी से भर गया, जिससे टर्बिडिटी (गंदलेपन की मात्रा) खतरनाक स्तर 430 तक पहुंच गई। इस कारण जलशुद्धिकरण संयंत्र की कार्यक्षमता प्रभावित हुई।

फिल्टर प्लांट के रखरखाव की जिम्मेदारी निभा रही फर्म की लापरवाही से गंदा पानी फिल्टर होकर लोगों के घरों तक पहुंच गया, जिससे न केवल नागरिकों की सेहत पर खतरा मंडराया, बल्कि प्लांट के फिल्टर बेड भी जाम हो गए।

जलदाय विभाग वर्तमान में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन कई चुनौतियां आड़े आ रही हैं मोटरों की खराबी, बिजली की अनियमित आपूर्ति, और मुख्य पाइप लाइनों में रिसाव जैसी समस्याएं लगातार बनी हुई हैं। इसके अतिरिक्त, अवैध जल कनेक्शन और उपयोगकर्ताओं द्वारा की जा रही पानी की बर्बादी भी जल आपूर्ति व्यवस्था पर भारी दबाव डाल रही है।

हालांकि, शनिवार को मंडोला रोड स्थित छगरा नाले के पास, हीकड़ से आने वाली 24 इंच की मुख्य जल आपूर्ति लाइन में रिसाव की गंभीर समस्या को ठीक कर लिया गया है, लेकिन संपूर्ण सुधार के लिए अभी और ठोस कदमों की आवश्यकता है।

Baran News – साहस और सजगता की मिसाल! पार्वती नदी में मॉक रेस्क्यू से 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

पार्वती नदी में मॉक रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, 10 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया

बारां जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। इसी संदर्भ में बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा संबलपुर ग्राम के पास पार्वती नदी में मॉक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।

जानकारी के अनुसार, प्रशासन को सूचना प्राप्त हुई थी कि पार्वती नदी के बीच स्थित टापू पर पशुओं को चराते हुए कुछ नागरिक पानी के तेज बहाव में फंस गए हैं और जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।

प्रशासनिक टीम ने दिखाई तत्परता

सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर एवं पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने तुरंत रेस्क्यू टीम को रवाना किया और स्वयं भी मौके पर पहुंचे।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, डीएसओ अनिल चौधरी, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, गृह रक्षा दल, पुलिस, मेडिकल टीम, और आर्मी के जवान शामिल रहे।

सभी नागरिक सुरक्षित, दिया गया प्राथमिक उपचार

मौके पर पहुंची टीमों ने तेज बारिश के बावजूद त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी नागरिकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला और मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

आपदा प्रबंधन की तैयारियों का प्रदर्शन

यह मॉक ड्रिल प्रशासन की आपदा प्रबंधन क्षमता को परखने एवं आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी का हिस्सा थी। इसका उद्देश्य न केवल सरकारी तंत्र की तत्परता को जांचना था, बल्कि आमजन को भी यह संदेश देना था कि संकट की घड़ी में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

इस सफल ऑपरेशन के ज़रिए जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Baran News: बारां जिले में शिक्षा व्यवस्था चरमराई, महात्मा गांधी स्कूलों में भारी शिक्षक संकट।

बारां ज़िले के महात्मा गांधी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, 534 में से 430 पद रिक्त

 

बारां, 2 जुलाई — जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी छात्रों की पढ़ाई पर गंभीर असर डाल रही है। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में संचालित महात्मा गांधी स्कूलों में कुल 534 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 430 पद वर्तमान में रिक्त पड़े हैं।

 

स्थिति यह है कि कई स्कूलों में एक या दो शिक्षक ही पूरे स्कूल को संभाल रहे हैं, जिससे न केवल शिक्षकों पर काम का अत्यधिक बोझ है, बल्कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना भी कठिन हो गया है। कई स्कूलों में विज्ञान, गणित और अंग्रेज़ी जैसे विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक तक उपलब्ध नहीं हैं।

स्थानीय अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की है और शिक्षा विभाग से शीघ्र नियुक्तियों की मांग की है। वहीं, विभागीय सूत्रों का कहना है कि रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है, और जल्द ही नई भर्तियों की घोषणा की जा सकती है।

जिले में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए यह आवश्यक है कि रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए, ताकि छात्रों का शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रह सके।

Baran News – छीपाबड़ौद हरनावदा जागीर लहसुन मंडी में 2 से 5 जुलाई तक अवकाश, किसान न लाएं लहसुन

छीपाबड़ौद (बारां):

लहसुन व्यापार संघ हरनावदा जागीर छीपाबड़ौद द्वारा दिनांक 02 जुलाई 2025 बुधवार से लेकर 05 जुलाई 2025 शनिवार तक मंडी में व्यापार अवकाश घोषित किया गया है।

इस संबंध में मंडी व्यापार संघ ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे इन तारीखों के दौरान लहसुन मंडी में लहसुन बिक्री हेतु माल लेकर न आएं, क्योंकि इस अवधि में मंडी में कोई नीलामी या व्यापार गतिविधि संचालित नहीं की जाएगी।

Baran News – बारां में बैंक चोरी की बड़ी साजिश! चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की दीवार में किया छेद

बारां में बढ़े चोरों के हौंसले! बैंक ऑफ बड़ौदा को बनाया निशाना, दीवार में किया छेद

बारां (राजस्थान):

राजस्थान के बारां जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अंता कस्बे में लगातार हो रही घटनाओं से आमजन भयभीत हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला कोटा-बारां रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का है, जहां अज्ञात चोरों ने बीती रात बैंक की पिछली दीवार में छेद कर अंदर घुसने का प्रयास किया।

हालांकि, चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके क्योंकि आसपास आवाज होने पर लोग जाग गए, जिससे चोर मौके से फरार हो गए और एक बड़ी वारदात टल गई।

सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश लुटेरे

कस्बे में लगभग आधा दर्जन नकाबपोश लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वे देर रात मोहल्लों में संदिग्ध रूप से घूमते नजर आ रहे हैं। यह लुटेरी गैंग पहले भी शनिवार रात कंचन पूरी क्षेत्र में एक मकान की जाली तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर चुकी है। लेकिन उस समय भी लोगों के जागने से चोर भाग खड़े हुए थे।

रविवार रात बैंक को बनाया गया निशाना

रविवार रात्रि को चोरों ने एक बार फिर बड़ी वारदात की योजना बनाई। इस बार उनका टारगेट बना बैंक ऑफ बड़ौदा, जिसकी दीवार में छेद कर चोरी की कोशिश की गई। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते यह वारदात भी नाकाम रही।

सुरक्षा पर उठे सवाल, गश्त बढ़ाने की मांग

लगातार हो रही चोरी की कोशिशों से कस्बे में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।

पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Baran News :- बारां दौरे में बिजली व्यवस्था पर कसा शिकंजा

Baran News :- ऊर्जा मंत्री का सख्त एक्शन

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने सोमवार को बारां जिले के दौरे में बिजली विभाग की खामियों को लेकर सख्त रुख अपनाया। जिले के मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की और लापरवाही पर विभिन्न कदम उठाए !!

बारां दौरे में बिजली व्यवस्था पर कसा शिकंजा लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस

1. मंत्री हीरा लाल नागर ने छबड़ा AEN को चार्जशीट और कई अधिकारियों से जवाब-तलब किया।

2. दो साल तक नहीं होंगे तबादले काम में लापरवाही पर होगी सीधी कार्रवाई, ट्रांसफर से पहले देना होगा परफॉर्मेंस का सबूत।

3. हर मीटर पर कॉल सेंटर नंबर अनिवार्य अब उपभोक्ता सीधे दर्ज कर सकेंगे शिकायत, फीडबैक सिस्टम होगा मजबूत।

4.फील्ड विज़िट के निर्देश अधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर निगरानी कर समस्याओं का तुरन्त समाधान करने का आदेश।

5. बिना ट्रिपिंग बिजली का वादा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता—24×7 निर्बाध बिजली आपूर्ति।

6. विधायकों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी बैठक में बारां-अटरू और किशनगंज-शाहाबाद विधायक सहित भाजपा जिलाध्यक्ष और कई कार्यकर्ता रहे शामिल।