Baran News :– में जल संकट गहराया: 24 घंटे में केवल 15 मिनट मिल रहा पानी, अव्यवस्थाओं ने बढ़ाई मुश्किलें
बारां कस्बे में पेयजल आपूर्ति की स्थिति इन दिनों गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। जलदाय विभाग ने चार दिन की मेहनत के बाद पानी की गुणवत्ता में कुछ सुधार तो जरूर किया है, लेकिन उत्पादन अब भी आवश्यकता से काफी कम है। शहरवासियों को 24 घंटे में महज 15 से 20 मिनट ही पानी मिल पा रहा है, और बिजली आपूर्ति में अनियमितता के चलते यह समय और भी घट जाता है।
पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए नगर परिषद की ट्यूबवेल पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बीते सप्ताह तेज बारिश के कारण पार्वती नदी का पानी गाद और मिट्टी से भर गया, जिससे टर्बिडिटी (गंदलेपन की मात्रा) खतरनाक स्तर 430 तक पहुंच गई। इस कारण जलशुद्धिकरण संयंत्र की कार्यक्षमता प्रभावित हुई।
फिल्टर प्लांट के रखरखाव की जिम्मेदारी निभा रही फर्म की लापरवाही से गंदा पानी फिल्टर होकर लोगों के घरों तक पहुंच गया, जिससे न केवल नागरिकों की सेहत पर खतरा मंडराया, बल्कि प्लांट के फिल्टर बेड भी जाम हो गए।
जलदाय विभाग वर्तमान में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन कई चुनौतियां आड़े आ रही हैं मोटरों की खराबी, बिजली की अनियमित आपूर्ति, और मुख्य पाइप लाइनों में रिसाव जैसी समस्याएं लगातार बनी हुई हैं। इसके अतिरिक्त, अवैध जल कनेक्शन और उपयोगकर्ताओं द्वारा की जा रही पानी की बर्बादी भी जल आपूर्ति व्यवस्था पर भारी दबाव डाल रही है।
हालांकि, शनिवार को मंडोला रोड स्थित छगरा नाले के पास, हीकड़ से आने वाली 24 इंच की मुख्य जल आपूर्ति लाइन में रिसाव की गंभीर समस्या को ठीक कर लिया गया है, लेकिन संपूर्ण सुधार के लिए अभी और ठोस कदमों की आवश्यकता है।